Samastipur : प्रेमिका की वजह से प्रेमी की टूटी शादी

मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका की वजह से प्रेमी की तयशुदा शादी टूट गई.

By DIGVIJAY SINGH | May 8, 2025 7:03 PM

Samastipur : मोहिउद्दीननगर . मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका की वजह से प्रेमी की तयशुदा शादी टूट गई. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रेमिका ने प्रेमी व उसके परिजन के खिलाफ मोहनपुर थाना में शारीरिक व मानसिक शोषण को लेकर मामला दर्ज कराया. इसमें बताया गया है कि करीब सात वर्ष पूर्व दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के नजदीक आये. इसी बीच प्रेमिका गर्भवती हो गई. जिसे बहला-फुसलाकर गर्भपात कराया गया. जिसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई. इसे लेकर प्रेमी के ऊपर दबाव बनाया गया और शादी के लिए रजामंदी की कोशिशें तेज की गई. शुरू में प्रेमी के परिजनों ने सकारात्मक रुख अपनाया किंतु बाद में मुकरने लगे. इसी बीच प्रेमी की शादी एक गांव में तय हो गई. जिसकी भनक प्रेमिका को लग गई. जब दोनों की प्रेम प्रसंग की कहानी की जानकारी लड़की वाले को लगी तो प्रेमी की शादी समय से पूर्व टूट गई. इधर, प्रेमी के परिजनों ने पूरी घटना को सोची-समझी साजिश बताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है