अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे, बूढ़ी गंडक में नाव डूबी, तीन की मौत, 6 लापता

समस्तीपुर के खानपुर में अंतिम संस्कार कर लौटते वक्त शुक्रवार को बूढ़ी गंडक में एक नाव पलट गई. इस दुर्घटना में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई और 5-6 लोग लापता हैं सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2021 9:05 PM

पटना. समस्तीपुर के खानपुर में अंतिम संस्कार कर लौटते वक्त शुक्रवार को बूढ़ी गंडक में एक नाव पलट गई. इस दुर्घटना में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई और 5-6 लोग लापता हैं सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

सीओ रंजन कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान चंद्रजीत कुमार, अमन कुमार और रोहित कुमार के रूप में की गई है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो लोगों को काफी मशक्कत से बचाया. दोनों को स्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है। शेष लोगों की गोताखोरों की मदद ने लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

बताया जाता है कि बछौली गांव के राम प्रवेश राय के अंतिम संस्कार के लिए परिजन और गांव के 10-11 लोग नाव से नदी के पार गये थे. उस किनारे अंतिम संस्कार करने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान असंतलित होकर नाव पलट गई. इसमें डूबने से चंद्रजीत, अमन और रोहित की मौत हो गई और 5-6 लोग लापता हो गये. दो लोगों को ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद नदी से सुरक्षित बाहर निकाला. पास के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version