बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, मौत
थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मोहनपुर : थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना मोहनपुर थाना कार्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर घटी. हत्या करने वालों की पहचान को छुपाया जा रहा है. लेकिन मृतक के पिता ने सभी हत्यारों को पहचान लेने का दावा किया है. घटना प्रेम विवाह से जुड़ी हुई बताई गई है. यह घटना मोहनपुर थाने के डीह माधोपुर गांव में घटी. अवध किशोर दास (80) के बेटे अमरेश कुमार राय (45) की हत्या रविवार की रात दस बजे कर दी गयी. मृतक के कलेजे में गोली मारी गई है. गोली नजदीक से मारी गई, जिस कारण एक ही गोली में उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता अवध किशोर दास ने बताया कि रविवार की रात करीब दस बजे बाइक पर सवार होकर कुछ लोग आए थे. उनके साथ और लोग पैदल भी थे. उन्हें में से एक व्यक्ति ने अवध किशोर दास के समीप दूसरे बिछावन पर सोए हुए अमरेश कुमार राय के कलेजे में गोली मार दी. सभी अपराधी अलग-अलग दिशाओं की ओर भागे. उनका देर तक पीछा किया गया. पीछा करने वालों में मृतक अमरेश कुमार राय के पिता अवध किशोर दास एवं पुत्र नीतीश कुमार भी थे. लेकिन अपराधियों में से कोई भी पकड़ में नहीं आ सका. घटना के संबंध में मृतक के पिता ने नामजद आवेदन थाना में दिया है. लेकिन नाम नहीं खोले जा रहे हैं. पुलिस को संदेह है कि यदि नाम स्पष्ट कर दिया जाए, तो अपराधी सावधान होकर भाग सकते हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि पिछले वर्ष पुत्र नीतीश कुमार ने गांव ही की लड़की मौसम प्रिया से प्रेम विवाह कर लिया था. उस समय अमरेश राय, पुत्र नीतीश कुमार एवं अवध किशोर दास समेत अनेक परिजनों पर मौसम प्रिया के परजनों ने अपहरण का केस कर दिया था. बाद में पुलिस ने मौसम प्रिया को बरामद कर लिया था. मौसम ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किए जाने का बयान कोर्ट में दिया था. बताया गया है कि कुछ समय तक मौसम प्रिया अपनी ननद के यहां भी रही थी. जिस कारण ननद के घर वालों के साथ भी मौसम प्रिया के परिजनों ने दुर्व्यवहार किया था. मर्जी से प्रेम विवाह किए जाने के बयान के बाद मौसम प्रिया अपने पति नीतीश कुमार के घर पर ही रह रही थी. घटना के नौ महीने बीत जाने के बावजूद दोनों पक्षों में तनाव का वातावरण बना हुआ था. अवध किशोर दास के बयान के अनुसार मौसम प्रिया के परिजन बार-बार हत्या की धमकी दे रहे थे और मौसम प्रिया को अपने घर ले जाने पर उनके परिजन अडे हुए थे. लेकिन मौसम के ससुराल वाले को संदेश था कि उसके मायके वाले उसकी हत्या कर सकते हैं. यह मामला ग्रामीण पंचायत में भी गया था. मौसम प्रिया को उनके मायके वालों के साथ भेजने से पहले ग्राम पंचायत में पंचनामा बनाने पर मौसम के ससुर अडे हुए थे. नौ महीने की जबरदस्त रंजिश के बाद रविवार को यह घटना घटी. अमरेश कुमार राय की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
कंबल बदलने से गई अमरेश राय की जान
मृतक के पिता ने बताया कि जिस समय अपराधियों ने उनके घर पर हमला बोला, वह मोबाइल पर कोई फिल्म देख रहे थे. अपराधी वास्तव में उन्हें ही मारने आए थे. लेकिन जो कंबल वह ओढते थे. वह कंबल संजोग से उस रात उनके पुत्र अमरेश कुमार राय ने ओढ लिया था. दोनों दरवाजे पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर सोए हुए थे. अवध किशोर दास ने बताया कि अलग-अलग बाइक पर करीब आधे दर्जन लोग आए थे. उनके साथ कुछ लोग पैदल भी थे.पुलिस कार्यालय से कुछ मीटर पर घटी घटना
मोहनपुर थाने के कार्यालय से थोड़ी ही दूरी पर यह घटना घटी. पुलिस कार्यालय और मृतक के घर की दूरी महज 300 मीटर होगी. मृतक डीह माधोपुर गांव के प्रतिष्ठित महंत रामेश्वर दास का परिजन था. रामेश्वर दास ने जीएमआरडी कॉलेज की स्थापना की थी. माधोपुर सरारी पंचायत में अवस्थित प्रखंड मुख्यालय, अंचल कार्यालय, थाना कार्यालय, विद्यालय आदि उसी के जमीन में है. मृतक के पूर्वज रामेश्वर दास स्थानीय मठ में महंथ थे. हालांकि मठ का अब अस्तित्व नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
