Samastipur News:अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार जख्मी

थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक के समीप बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 28, 2025 4:50 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक के समीप बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए समस्तीपुर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है. घायल युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है. जख्मी बाइक सवार की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के छेटबखरी गांव के प्रमोद राय के 22 वर्षीय पुत्र निलेश कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय मुखिया कविता देवी ने बताया कि युवक गंभीर रूप से जख्मी है. इलाज के दौरान स्थिति गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है