Bihar Train News: समस्तीपुर से इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा
Bihar Train News: बिहार से अन्य शहरों की यात्रा करने वालों के लिए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है. यह ट्रेन 16 नवंबर को रवाना होगी.
Bihar Train News: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद यात्रियों को ट्रेनों में टिकट की परेशानी हो रही है. टिकट न मिलने की इस समस्या समाधान के लिए रेलवे ने यह व्यवस्था की है. रेलवे की इस तैयारी से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. रेलवे की तरफ से इन दिनों बिहार के कई स्टेशनों से विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
समस्तीपुर-दुरेई
ट्रेन संख्या 09618 समस्तीपुर-दुरेई ट्रेन 16 नवंबर को 1:00 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा, दानापुर, डीडीयू, प्रयागराज, जयपुर व अजमेर होते हुए दुरेई पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में 2ए, 3ए, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच की व्यवस्था रहेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सीतामढ़ी-आनंद विहार
ट्रेन संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार ट्रेन 16 नवंबर को 16:30 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी. यह ट्रेन बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली व मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2ए, 3ए स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच की व्यवस्था रहेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन स्टेशनों से दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जारी हुआ टाइम टेबल
