Samastipur News:बिहार राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ आज

बिहार राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ आज

By PREM KUMAR | March 26, 2025 10:59 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा स्थानीय पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल एवं रेलवे इन्द्रालय में 27 से 30 मार्च तक होने वाले उमेश वर्मा बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार के सुबह चैंपियनशिप का उद्घाटन समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और हसनपुर सुगर मिल्स के कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी करेंगे. चैंपियनशिप के सुचारू संचालन के लिये बिहार बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी जनरल केएन जायसवाल खुद समस्तीपुर में कैम्प कर रहे हैं. चैंपियनशिप में राज्य के 20 जिला के लगभग डेढ़ सौ पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे. खिलाड़ियों एवं रेफरियों के आवासन की व्यवस्था एसोसिएशन द्वारा गई है. चैंपियनशिप में सीनियर पुरुष टीम इवेंट में तीन एकल एवं दो युगल मैच होंगे. वहीं जूनियर पुरूष, सीनियर- जूनियर महिला इवेंट में दो एकल एवं एक युगल मैच खेले जायेंगे. चैंपियनशिप को सफल बनाने में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, ललन यादव, संजीत अग्रवाल, संयुक्त सचिव नीलेश कुमार, अंजनी कुमार आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है