Bihar News: समस्तीपुर सदर अस्पताल में युवती को छोड़ भागे लड़के, मौत से उठे कई सवाल

Bihar News: लड़की ने विषाक्त पदार्थ खाया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद कर्मी के अनुसार मरने से पहले लड़की ने अपनी पहचान खुशबु कुमारी (18) बताया. वह विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी गंगा प्रसाद सिंह की पुत्री थी. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

By Ashish Jha | May 12, 2025 1:51 PM

Bihar News: समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर अज्ञात बाइक सवार दो युवक एक युवती को रख वहां से फरार हो गये. दोनों लड़कों को भागते देख अस्पताल गेट के बाहर मौजूद गार्ड और लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों के वहां से फरार हो गये. इसके बाद लड़की को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस उन लड़कों की तलाश में जुट गई है, जो लड़की को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. बताया गया है कि लड़की ने विषाक्त पदार्थ खाया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी.

जहर खाने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं

इमरजेंसी वार्ड में मौजूद कर्मी के अनुसार मरने से पहले लड़की ने अपनी पहचान खुशबु कुमारी (18) बताया. वह विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी गंगा प्रसाद सिंह की पुत्री थी. डॉक्टरों के द्वारा उसे बचाने का काफी भरसक प्रयास किया गया, लेकिन कुछ मिनटों बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद लड़की के बताये पते पर संपर्क करने पर उसके जीजा कृष्ण कुमार सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया की खुशबु समस्तीपुर में ही डेरा लेकर पढ़ती थी. वहां से यहां कैसे आयी और उसकी मौत कैसे हुई कुछ भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. इधर पुलिस ने उसके शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

मॉल में काम करती थी युवती

इस संबंध में सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती के मौत के कारणों की जानकारी स्पष्ट हो सकेगी. उसके परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, लड़कों की पहचान सीसीटीवी से करने में पुलिस जुट गई है. इधर मृत युवती पिता ने बताया कि उनकी पुत्री समस्तीपुर में डेरा लेकर रहती थी. वहीं किसी मॉल में काम करती थी. मृतका की मां की भी मौत करीब सात पूर्व हो चुकी है. बेटी की मौत से परिवार में मातम छा गया है.