वाह रे सच्चा प्यार! एक ही चिता पर जले पति-पत्नी, जीवन भर दिया साथ मरने के बाद भी नहीं छोड़ा हाथ 

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में एक दंपती ने अपने सच्चे प्यार की मिसाल पूरी दुनिया के सामने पेश की. जीवन भर एक दूसरे का साथ देने के बाद मौत के समय भी दोनों साथ-साथ बैकुंठ धाम के लिए पधारे. एक ही चिता पर पति-पत्नी दोनों का अंतिम संस्कार हुआ. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 3, 2025 8:18 AM

Bihar News: शादी के दौरान पति पत्नी हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं. उसी वादे को दुनिया को अलविदा कहते हुए भी समस्तीपुर के एक दंपती ने पूरा किया है. दरअसल, पति की मौत के महज 10 मिनट बाद ही पत्नी ने भी शरीर त्याग दिया. दोनों की एक साथ दुनिया को अलविदा कहना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग दोनों के बीच का प्रेम सच्चा बता रहे हैं. बुजुर्ग दंपती का अंतिम संस्कार गांव वालों ने एक साथ एक ही चिता पर करने का फैसला लिया. दोनों समस्तीपुर के दयपुर प्रखंड के बेलारी वार्ड 14 के रहने वाले थे. मृतक पति का नाम रामदेव सिंह था, जो पैर से पैरालाइज्ड थे. वहीं पत्नी का नाम मुनेश्वरी देवी बताया जा रहा है. 

दंपती के बेटे ने क्या कहा?

बुजुर्ग दंपती की अर्थी एक साथ उठी, जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी इस दंपती के प्रेम की मिसाल दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग दंपती के दो बेटे हैं. दंपती के बेटे महेश कुमार सिंह गांव में लोगों को इलाज करते हैं. उन्होंने कहा कि पहले पिता की मौत हुई, जिसके बाद मां ने भी दम तोड़ दिया. हम दो भाई एक ही अर्थी पर मां-पिता के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. गांव के लोगों ने भी सहयोग दिया. अंतिम संस्कार अयोध्या घाट पर किया गया है. 

ग्रामीणों का आना-जाना लगा है

बता दें, दंपती का इस तरह से दुनिया को अलविदा कहना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. मौत के बाद दंपती के घर पर ग्रामीणों का आना जाना लगा रहा. घर पर कीर्तन का भी आयोजन किया गया. सभी के बीच एक ही चर्चा है कि जीवन साथ बीताने के बाद दोनों पति-पत्नी ने दुनिया को भी एक साथ अलविदा किया. 

ALSO READ: Bihar News: हसबैंड को छोड़ सकती हूं, Insta-FB नहीं… हैरान कर देगी महिला की ये बातें