Samastipur News:समृद्ध हो रहा बिहार, दिख रहा बदलाव : कुशवाहा

एनडीए की सरकार देश और प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उक्त बातें भाजपा के दरभंगा जिला प्रभारी सह नागरिक परिषद के सदस्य उमेश चंद्र कुशवाहा ने कही.

By Ankur kumar | August 12, 2025 5:48 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : एनडीए की सरकार देश और प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उक्त बातें भाजपा के दरभंगा जिला प्रभारी सह नागरिक परिषद के सदस्य उमेश चंद्र कुशवाहा ने कही. उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार की दूरदर्शी नीतियों और जन समर्पित योजनाएं एक सशक्त, समृद्ध, स्वाभिमानी और नए बिहार का निर्माण कर रही है. जो अब देश दुनिया के सामने है. यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, आवास के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि बीस साल पहले बिहार की क्या स्थिति थी. सभी जानते हैं. प्रदेश में अपराध, उपद्रव और असंतोष के हालात थे. जन कल्याणकारी योजनाओं का हालत खस्ता थी. यहां कनेक्टिविटी का अभाव था. युवाओं के सामने पलायन की मजबूरी थी. अव्यवस्था का दौर था. उद्योग बंद हो रहे थे. प्रदेश माफिया और गैंगवार की चपेट में था. अपराध चरम पर था. महिलाओं और व्यापारियों का असुरक्षा का शिकार होना पड़ा रहा था. वर्ष 2004 तक प्रदेश को बिमारु राज्य और विकास में बैरियर माना जाता था. आज यह विरासत और विकास की शानदार यात्रा का एक बेहतरीन मॉडल बन गया है. डबल इंजन के प्रयास से बिहार तेजी से आगे बढ़ा है. बिहार की युवा विशाल आबादी इस परिवर्तन की धुरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए सबका साथ सबका विकास सिर्फ स्लोगन नहीं बल्कि सामर्थ्य का मंत्र है. समग्र विकास की यात्रा के लिए पास-पास नहीं, बल्कि साथ-साथ चलना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है