Samastipur News:बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 हुआ संपन्न

प्रखंड के बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल रोसड़ा परिसर में बिहार डांस एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 27, 2025 7:09 PM

Samastipur News: रोसड़ा : प्रखंड के बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल रोसड़ा परिसर में बिहार डांस एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभाशाली बच्चों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान क्लासिकल, सेमी-क्लासिकल, फ्रीस्टाइल, हिप-हॉप, कंटेम्परेरी एवं ग्रुप डांस जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर एमएलसी डॉ. तरुण कुमार चौधरी ,चेरिया बरियारपुर विधायक अभिषेक आनंद, मुगदमपुर मेयर चुन्नू शर्मा, डॉ. सतीश प्रसाद, ललन सिंह एवं संजय सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे. अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों एवं युवाओं की छिपी प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस भव्य आयोजन के मुख्य आयोजक डॉ. राकेश रोशन, सनी एडवर्ड व बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल, रोसड़ा के डायरेक्टर डॉ. नितेश थे. जिनके कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य सहयोग विकाश कुमार सिंह, हेमंत सिंह, धर्मराज विक्रम उद्योग, राम राय, सोनू कुमार यादव, एसएस मार्ट, प्रवीण इंटरप्राइजेज, एक्ट्रामक्स सहित बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल के सभी सदस्यों, जिला समन्वयकों, प्रशिक्षकों, स्वयंसेवकों, अभिभावकों एवं सहयोगी संस्थाओं का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है