Bihar News : होटल व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, रेफर

Bihar crime latest news : समस्तीपुर शहर में पुलिस प्रशासन की चौकसी को धत्ता बताते हुए बाइक सवार अपराधियो ने रविवार को शहर के घाट नवादा पुरानी पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े शहर के बहुप्रतीक्षित होटल कांक्षा स्वीट्स,कोजी स्वीट्स और आस्था स्वीट्स के मालिक सह नवादा निवासी स्व. महेंद्र साह के पुत्र कौशिक कमल उर्फ कुशो (44) को गोली मार भाग गए. जिसके बाद उन्हें आननफानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2021 7:27 PM

Bihar News : समस्तीपुर शहर में पुलिस प्रशासन की चौकसी को धत्ता बताते हुए बाइक सवार अपराधियो ने रविवार को शहर के घाट नवादा पुरानी पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े शहर के बहुप्रतीक्षित होटल कांक्षा स्वीट्स,कोजी स्वीट्स और आस्था स्वीट्स के मालिक सह नवादा निवासी स्व. महेंद्र साह के पुत्र कौशिक कमल उर्फ कुशो (44) को गोली मार भाग गए. जिसके बाद उन्हें आननफानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक दीपक कुमार ने व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि व्यवसायी को दो गोली लगी है.

घटना की सूचना पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय,अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बताया जाता है व्यवसायी अपनी दुकान सरदारगंज चौक स्थित आस्था स्वीट्स से ड्राइवर सीताराम सदा के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए हथियार से लैस अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए घाट नवादा पुरानी पेट्रोल पंप के पास घर से महज कुछ ही दूरी पर उनपर गोली बरसानी शुरू कर दी. जिससे वो बाइक से गिर गए.

अपराधी फायरिंग करते हुए आईबी रोड की ओर फरार हो गया. वही घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में आसपास के लोग चौक पर जमा हो गए. घटना स्थल पर पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. हालांकि घटना की कारणों का पता नही चल सका है. स्थानीय लोगो में चर्चा है कि जमीनी विवाद को लेकर व्यवसाई पर गोली चलाई गई है. डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी सहित कई चीजों को लेकर जांच में जुटी है.

Also Read: Bihar News : मकर संक्रांति के बाद उपेंद्र कुशवाहा होंगे नीतीश की पार्टी में शामिल? सियासी गलियारों में चर्चा तेज

Posted by : Avinish kumamr mishra

Next Article

Exit mobile version