Bibhutinagar Election Result 2020: विभूतिनगर से भाकपा माले के अजय कुमार जीते

Bibhutinagar Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 138 विभूतिनगर सीट पर जदयू-भाकपा माले के बीच कांटे की टक्कर भाकपा माले के अजय कुमार जीत गये हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 11, 2020 12:53 AM

Bibhutinagar Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 138 विभूतिनगर सीट पर भाकपा माले के अजय कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के रामबालक सिंह को 40996 मतों के अंतर से हरा दिया है. अजय कुमार को कुल 73882 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे रामबालक सिंह को 33326 मत मिले.

विभूतिनगर विधानसभा सीट पर जदयू ने रामबालक सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से भाकपा के अजय कुमार मैदान में थे. इस सीट पर मुख्य मुकाबला जेडीयू और महागठबंधन के बीच है.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जेडीयू के उम्मीदवार रामबालक सिंह ने सीपीएम उम्मीदवार रामदेव वर्मा को मात दी थी. जेडीयू को 57882 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे सीपीएम प्रत्याशी रामदेव वर्मा को 40647 वोट मिले थे. हार का अंतर 17235 वोटों का था.

2010 के चुनाव में इस सीट से जेडीयू के उम्मीदवार रामबालक सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने सीपीएम के रामदेव वर्मा को हराया था. जहां रामबालक सिंह को 46469 मत मिले थे, वहीं रामदेव वर्मा ने 34168 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 12301 वोटों का था.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version