Samatipur : बीइओ ने एचएम से पूछा स्पष्टीकरण

प्रखंड के कुबौलीराम पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में नियोजित रसोइया मनीषा देवी ने बीते ढाई वर्षों से मानदेय नहीं मिलने पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी पर नाराजगी जतायी है.

By Ankur kumar | October 17, 2025 7:03 PM

पूसा . प्रखंड के कुबौलीराम पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में नियोजित रसोइया मनीषा देवी ने बीते ढाई वर्षों से मानदेय नहीं मिलने पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी पर नाराजगी जतायी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर लंबित मानदेय का भुगतान कराने की गुहार लगायी है. प्रेषित पत्र में पीड़ित रसोइया ने मनीषा देवी ने कहा है कि विद्यालय प्रबंध समिति की अनुशंसा के आधार पर वर्ष 14 सितम्बर 2022 से रसोइया के पद पर चयनित किया गया है. चयन होने के बाद से लगातार विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने का कार्य करती आ रहे हैं. मानदेय के लिए लगातार विभिन्न कार्यालयों का चक्कर भी लगाते रहे. मानदेय नहीं मिलने से रसोइया परिवार सहित भुखमरी की कगार पर पहुंच चुकी है. पूछने पर एचएम मुकेश कुमार कहते हैं कि विद्यालय के सभी सदस्य हमेशा मानदेय दिलवाने को प्रयासरत है. इस मामले को लेकर बीईओ पूनम कुमारी ने बताया कि रसोइया के आवेदन के आधार पर मामले में संज्ञान लेते हुए वर्तमान एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब मिलने पर समुचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है