Samastipur News:दारोगा व सिपाही से थाना परिसर में मारपीट, प्राथमिकी
थाना परिसर में लोगों द्वारा दारोगा संजीव सिंह व सिपाही रोहित कुमार की पिटाई मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है
Samastipur News:विभूतिपुर : थाना परिसर में लोगों द्वारा दारोगा संजीव सिंह व सिपाही रोहित कुमार की पिटाई मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें 42 नामजद व 40 अज्ञात को आरोपित किया गया है. दरोगा संजीव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चुनचुन सिंह, मोहन सिंह, नवीन सिंह, लखन राय, गौरी शंकर महतो, सुशील कुमार, अमर कुमार साह, जितेश कुमार साह, विनोद कुमार साह, कुशेश्वर पासवान, वीरेंद्र साह, गिरधारी साह, अनिल कुमार, रामजीवन साह, चुन्नू साह, लक्ष्मी साह, सकल साह, शुभकरण साह उर्फ घसना, रोहित कुमार उर्फ विक्की, रमेश कुमार, शिवजी साह, मृत्युंजय कुमार, विसो साह, राहुल कुमार, कंचन पासवान, रामनरेश साह, रितेश कुमार, गोविंद कुमार, राजाराम राय, रौशन कुमार, पूर्व मुखिया नरेश कुमार, वर्तमान सरपंच रामउचित महतो, सुनीता देवी, पितुल देवी, नीतू देवी अंजू देवी, कविता सिन्हा, गीता देवी, रीना देवी, सोनी कुमारी समेत 30-40 अज्ञात को आरोपित किया गया है. इस मामले में पुलिस ने छापामारी कर 11 उपद्रवियों को भी गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने कुंदन शर्मा, गोविंद कुमार, राजा कुमार, रितेश कुमार, राजाराम राय, रौशन कुमार, पंचम साह, गीता देवी, अंजू देवी, रीना देवी एवं कविता सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
