Samastipur News:चार आवास सहायकों को बीडीओ ने भेजा नोटिस

बीडीओ विवेक रंजन ने चार ग्रामीण आवास सहायकों को बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी किया है.

By Ankur kumar | December 10, 2025 6:30 PM

Samastipur News:सिंघिया : बीडीओ विवेक रंजन ने चार ग्रामीण आवास सहायकों को बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि वे प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10:30 बजे तक अपने संबंधित कार्यक्षेत्र में उपस्थित होकर ””””जीपीएस मैप कैमरा”””” के माध्यम से अपनी उपस्थिति की तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करें. अपने कार्यों का संपादन सुनिश्चित करें. जिन कर्मियों को नोटिस जारी किया गया है उसमें पंकज कुमार ग्रामीण आवास सहायक क्योटहर, गोविन्द राणा, ग्रामीण आवास सहायक लिलहौल, अभिराज चौधरी ग्रामीण आवास सहायक हरदिया व चन्द्रदेव कुमार राय ग्रामीण आवास सहायक कुण्डल 2 के नाम शामिल हैं. नोटिस में पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर संबंधित अधिकारियों को संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है