Samastipur News:लोक नृत्य में बुनियादी विद्यालय अभ्यासशाला विजेता
महेंद्रू पटना के तत्वावधान में जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ श्वेता सोनाली ने कहा कि कला आत्मा की अभिव्यक्ति होती है.
Samastipur News:पूसा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के सभागार में सोमवार को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रू पटना के तत्वावधान में जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ श्वेता सोनाली ने कहा कि कला आत्मा की अभिव्यक्ति होती है. इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. इससे पूर्व प्राचार्य डॉ सोनाली, व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, सुरेश कुमार, संयोग कुमार प्रेमी, मो. रिजवान अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला से लगभग 80 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. लोक नृत्य में बुनियादी विद्यालय अभ्यासशाला, पूसा की ऋतु कुमारी, पावनी कुमारी, आयुषी कुमारी, गुड़िया कुमारी, सोनी कुमारी एवं रिमझिम प्रथम रही. 2 किसान उच्च विद्यालय मोरसंड पूसा की सोनी कुमारी सालो, फ्रूटी कुमारी, अलका कुमारी, नेहा भारती, सिंपल कुमारी, नव्या कुमारी द्वितीय, 2 बालिका उच्च विद्यालय पूसा राजनंदनी कुमारी, प्रिया कुमारी, अमरिन रफा, अंजलि कुमारी, संजना कुमारी, अंजली तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह रोल प्ले में 2 बालिका उच्च विद्यालय पूसा की विद्या कुमारी, अनुष्का भारती, राजश्री, स्नेहा कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी प्रथम स्थान पर रही. उमावि दक्षिणी हरपुर, पूसा एग्रीमा कुमारी, सलोनी कुमारी, साक्षी कुमारी, वर्षा कुमारी, सुप्रिया संजय द्वितीय स्थान पर रहे. उच्च विद्यालय पूसा की आयुष कुमार, राहुल कुमार, शुभम कुमार, कृष्णा कुमार, मो. फरहान तृतीय स्थान पर रहे. संचालन व्याख्याता कुमार आदित्य, आयोजन सचिव यशवंत कुमार शर्मा एवं मंच संचालन संयोग कुमार प्रेमी ने किया. पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य डॉ सोनाली एवं व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, डॉ. अंकिता, शिव किशोर, सुरेश कुमार, डॉ. रूबी कुमारी, अनिल कुमार पाठक, पंडित विनय कुमार, मो. रिजवान अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव यशवंत कुमार शर्मा ने किया।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
