Samatipur : चुनाव ड्यूटी पर तैनात बारामूला के जवान की मौत

थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नु के मसीना उच्च विद्यालय में चुनाव ड्यूटी पर तैनात स्पेशल फोर्स एआरपीएसएफ के एएसआई जवान की शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई.

By Ankur kumar | October 17, 2025 6:58 PM

खानपुर . थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नु के मसीना उच्च विद्यालय में चुनाव ड्यूटी पर तैनात स्पेशल फोर्स एआरपीएसएफ के एएसआई जवान की शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. कयास लगाया जा रहा है कि मौत का कारण हृदयाघात है. मृत जवान की पहचान एआरपीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी थाना क्षेत्र के नाबला गांव निवासी अब्दुल हमीद गांगी के रूप में हुई है. बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह वह मसीना उच्च विद्यालय के कैंप में थे. जहां उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. स्थिति नाजुक होते देख कर साथी जवानों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आवश्यक कार्रवाई की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा. इस दौरान बड़ी संख्या में स्पेशल फोर्स के जवान अस्पताल परिसर में मौजूद रहे. पोस्टमार्टम के बाद शव को पीएमसीएच भेजा जायेगा. जहां से उसे पटना एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से उनके पैतृक गांव जम्मू-कश्मीर भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हृदयाघात बताया गया है. इस घटना से सुरक्षाबलों में शोक है. साथी जवानों ने बताया कि अब्दुल हमीद काफी कर्तव्यनिष्ठ एवं मिलनसार स्वभाव के थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है