Samastipur News:मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के प्रगति की हुई समीक्षा

मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

By ABHAY KUMAR | August 26, 2025 6:43 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में वर्तमान में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये. अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि गहन पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध पारदर्शी और सटीक तरीके से संपन्न कराया जाये. सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन में तत्पर रहने का आग्रह किया. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है