Samastipur News:बच्चों को साइबर सुरक्षा व नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव को लेकर किया जागरूक

शहर के मोहनपुर स्थित सिटी सेंट्रल स्कूल में जागरूकता आयोजित की गयी. इस दौरान महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया

By ABHAY KUMAR | May 19, 2025 6:17 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित सिटी सेंट्रल स्कूल में जागरूकता आयोजित की गयी. इस दौरान महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया. इसमें साइबर सुरक्षा, नशीली दवाओं के सेवन, सड़क सुरक्षा नियम, अनुशासन एवं कानूनी जागरूकता विषयों पर अपने विचार साझा किये. विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों और अभिभावकों को जागरूक कर साइबर अपराध, नशा और समाज में होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया जा सकता है. वरिष्ठ प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्या कविता करुनाकरण, अभिभावक भारतेंदु पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख मनीष भारद्वाज, शैक्षणिक प्रभारी राधेश्याम ठाकुर, राहुल पांडेय, शिवेश कौशल, नवनीत, फैयाज अहमद, बृजभूषण झा, अमृता पांडेय, अंजलि, बेबी आदि ने सक्रिय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है