Samastipur : स्वयंसेवकों ने पोस्टर मेकिंग कर जन चलाया जागरूकता अभियान

बीआरबी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने पोस्टर मेकिंग किया.

By Ankur kumar | December 11, 2025 6:04 PM

समस्तीपुर . बीआरबी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने पोस्टर मेकिंग किया. जन जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में प्रधानाचार्य के साथ महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी भाग लिया. प्रधानाचार्य प्रो. जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री ने कहा कि यह दिवस हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता, समानता, न्याय हर व्यक्ति का अधिकार है. हमें इन्हें सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम करना चाहिए. इस दिन के माध्यम से हम समानता, न्याय और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे उन लोगों का सम्मान करते हैं. जिन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाई. संघर्ष किया. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकार डा. शबनम कुमारी ने कहा कि मानवाधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है. इस दिन को मनाने से दुनिया भर के लोग यह समझ पाते हैं कि मानवाधिकारों का उल्लंघन हर स्थान पर हो सकता है. इसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा. यह दिन यह भी सुनिश्चित करता है कि सरकारें और संस्थाएं मानवाधिकारों को संरक्षण देने के लिए अपने कानूनी और नीतिगत कदम उठायें. वहीं पेंटिंग के जरिये हम सब एक है, हमारी भाषाएं अनेक है फिर भी हम सब एक ही देश में रहते हैं हमारे अधिकार हमारे कर्तव्य और हमारे जो ह्यूमन राइट्स हैं. उसके लिए लड़ने को प्रेरित करते हुए पेंटिंग बनाई गई. इस अवसर पर स्वयंसेवक ऋषिका नेहा आयुष्मान अनमोल नवीन शिवा आदि छात्र एवं छात्राओं ने अभियान में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है