VIDEO: बिहार में माकपा विधायक अजय कुमार पर फिर हुआ हमला, अंगरक्षक घायल, बदमाशों ने कार्यालय में बनाया निशाना

समस्तीपुर में एक बार फिर विभूतिपुर के माकपा विधायक अजय कुमार पर हमला हुआ है. इस घटना में विधायक का एक अंगरक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों ने विधायक की स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त कर दी है. इस घटना ने जिले की राजनीतिक माहौल खराब कर दी है. घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. रविवार की सुबह पटेल गोलंबर के पास पुलिसिया सुस्ती के विरोध में विधायक के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2021 12:01 PM

समस्तीपुर में एक बार फिर विभूतिपुर के माकपा विधायक अजय कुमार पर हमला हुआ है. इस घटना में विधायक का एक अंगरक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों ने विधायक की स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त कर दी है. इस घटना ने जिले की राजनीतिक माहौल खराब कर दी है. घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. रविवार की सुबह पटेल गोलंबर के पास पुलिसिया सुस्ती के विरोध में विधायक के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

घटना शनिवार की देर रात उस समय की बतायी जा रही है, जब विधायक अजय कुमार मालगोदाम चौक के समीप स्थित पार्टी कार्यालय में आराम कर रहे थे. बताया जाता है कि इसी दौरान अचानक एक दर्जन लोग ईंट और पत्थरों कार्यालय पर फेंकने लगे. इतना ही नहीं कार्यालय के बाहर खड़ी विधायक की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जब विधायक के बॉडीगार्ड अनिल कुमार ने उपद्रवियों का विरोध किया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी.

बताया जाता है कि इस दौरान हमलावरों ने कार्यालय में घुसकर विधायक पर हमला किया और बॉडीगार्ड का पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन तबतक हमलावर गायब हो चुके थे. पुलिस ने एक व्यक्ति को शंका के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

Also Read: कोरोना और सामान्य मौत पर परिजन को 2 लाख रुपये की राहत राशि, जानें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का कैसे ले सकते हैं लाभ

उधर, विधायक अजय कुमार का कहना है कि 2 मई को भी उनके ऊपर हमला हुआ था. लेकिन उस मामले में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. और अब उनके जिला पार्टी कार्यालय के ऊपर हमला हुआ और अपराधी उन्हें भी निशाना बनाना चाहते थे. उनका बॉडीगार्ड जख्मी हो गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version