Samastipur News:हरपुर भिंडी से राइफल के साथ गिरफ्तार

ताजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक राइफल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 22, 2025 6:46 PM

Samastipur News: मोरवा : ताजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक राइफल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसे सोमवार को जेल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार ताजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना अंतर्गत हरपुर भिंडी गांव में छापेमारी करते हुए एक राइफल के साथ एक व्यक्ति को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया. उसकी पहचान अनंतलाल राय के पुत्र रामनरेश राय के रूप में की गई है. ताजपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी राजवंश कुमार ने बताया कि शराब मामले को लेकर पुलिस छापेमारी करने गई थी. गुप्त सूचना मिली थी कि इसके पास घर में छुपा कर राइफल भी रखा हुआ है. पुलिस टीम रात में घेराबंदी करके राइफल बरामद करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है