Samastipur News:चोरी के मामले में मुजफ्फरपुर से हुई गिरफ्तारी

अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर सकरा पुलिस के सहयोग से अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

By Ankur kumar | August 27, 2025 6:28 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के तीन जगहों पर हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार युवकों से मिले इनपुट के आधार पर कल्याणपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर सकरा पुलिस के सहयोग से अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस दौरान चोरी में उपयोग की गयी साइकिल व टाटा मालवाहक पिकअप भी बरामद किया गया है. उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव के श्रवण साह के पुत्र रौशन कुमार के रूप में बतायी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी के मामले में पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसी मामले में रौशन फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है