Samastipur News:रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र
प्रखंड में ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.
Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड में ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें करियर के प्रति मार्गदर्शन देना है. जीविका की ओर से आयोजित इस मेला में 13 कंपनियों ने शिरकत की. कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाये. युवाओं ने अपनी योग्यता के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए पंजीकरण कराया. साक्षात्कार की प्रक्रिया में भाग लिया. मेले में सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित उपलब्ध कराया. बताया गया है कि इस मेले का आयोजन पूरे जिले में होगा. शुरुआत कल्याणपुर से हुई है. प्रशासनिक पदाधिकारियों के अनुसार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन पूरे समस्तीपुर जिले में चरणबद्ध तरीके से किया जाना है. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें सीधे रोजगार से जोड़ना है. उन्होंने जीविका दीदियों और संबंधित विभाग के प्रयासों की सराहना की. कहा कि ऐसे मेलों से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर कम करने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
