Samastipur News:पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की घोषणा के बाद आंदोलन स्थगित

आरबी कॉलेज में इस सत्र से पीजी की पढाई शुरू नहीं कराने को ले छात्र को गोलबंद कर कॉलेज में तालाबंदी कर पीजी की पढाई शुरू करने की मांग कर रहे थे.

By Ankur kumar | September 13, 2025 6:50 PM

Samastipur News: दलसिंहसराय : संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के बैनर तले आइसा, सीआरजेडी, एएसएफआई, एनएसयुआई द्वारा 4 दिनों से पीजी सत्र 23-25 में ही सीनेट और सिंडिकेट से पास चार विषयों में पीजी की पढ़ाई की स्वीकृति के बावजूद भी आरबी कॉलेज में इस सत्र से पीजी की पढाई शुरू नहीं कराने को ले छात्र को गोलबंद कर कॉलेज में तालाबंदी कर पीजी की पढाई शुरू करने की मांग कर रहे थे. प्रधानाचार्य की पहल पर कुलपति, छात्र कल्याण अध्यक्ष व कॉलेज इंस्पेक्टर ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि तत्काल हिंदी, उर्दू, इंग्लिश विषय से पीजी की पढ़ाई इसी सत्र करने की अनुमति दी जा रही है. प्रायोगिक विषय जंतुविज्ञान, भूगोल, रसायनशास्त्र विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन तत्पर है. वहीं संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के नेताओं राजन वर्मा, उदय कुमार, कुंदन यादव, नवनीत यादव, आलोक गुप्ता, सत्यम भारद्वाज ने कहा कि चार दिनों के आंदोलन के बाद तीन विषयों से पीजी की पढ़ाई शुरू कराने पर विश्वविद्यालय स्वीकृति दी है. लेकिन जंतुविज्ञान, भूगोल, रसायनशास्त्र विषय से पीजी की पढ़ाई शुरू कराने मांग जारी है. तीन महीने के अंदर पढ़ाई शुरू नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है