Samastipur News:अंजली गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

स्थानीय उमा पांडेय महाविद्यालय की छात्रा अंजली कश्यप को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.

By Ankur kumar | August 27, 2025 6:40 PM

Samastipur News: पूसा : स्थानीय उमा पांडेय महाविद्यालय की छात्रा अंजली कश्यप को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. वह सत्र 2019 -22 में अंग्रेजी प्रतिष्ठा में टॉपर थी. वह मूलरूप से मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा बुजुर्ग गांव की रहने वाली है. शोभा कुमारी एवं शिक्षक अजय कुमार की पुत्री अंजली कश्यप बचपन से ही मेधावी थी. उमा पांडेय कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार, व्याख्याता डॉ भवेश शांडिल्य, डा दीपक भारद्वाज, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ मुकेश महतो, डा प्रियंका कुमारी, डॉ राजेश रंजन, श्यामकिशोर यादव, रामसागर राय आदि ने बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है