Samastipur News:अनिकेत कुमार बने जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक

जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर 2024 बैच के परीक्ष्यमान आइपीएस अनिकेत कुमार द्विवेदी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

By Ankur kumar | December 9, 2025 6:43 PM

Samastipur News: समस्तीपुर: जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर 2024 बैच के परीक्ष्यमान आइपीएस अनिकेत कुमार द्विवेदी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वह अगले 29 सप्ताह तक इस नए दायित्व का निर्वहन करेंगे. इस संबंध में मंगलवार को गृहविभाग के द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा कर चुके 2023 और 2024 बैज के आठ परीक्ष्यमान आइपीएस अधिकारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में एएसपी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. गृहविभाग के आदेशानुसार यह प्रशिक्षु अधिकारी 29 सप्ताह तक आवंटिक जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक के रुप में कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है