Samastipur News:जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर धान लगाकर जताया विरोध

जलजमाव से परेशान व प्रभावित लोगों ने सड़क पर धान रोपाई कर विरोध जताया.

By Ankur kumar | September 11, 2025 7:34 PM

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : नगर परिषद क्षेत्र के आरती जगदीश महिला महाविद्यालय से होकर गुजरने वाली सड़क में जलजमाव से परेशान व प्रभावित लोगों ने सड़क पर धान रोपाई कर विरोध जताया. धान रोपाई कर रहे लोगों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ज्ञात हो कि उक्त सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. इस सड़क में इलाके का एक मात्र महिला महाविद्यालय होने के बावजूद भी अब तक यह सड़क जनप्रतिनिधियों के अनदेखी का शिकार रही है. मौके पर पूर्व उप प्रमुख दिनेश प्रसाद चौधरी, सीताराम राय, संतोष चौधरी, सोनू राज, अमित कुमार, ऋषिकेश कुमार, बजरंगी कुमार, गौरव कुमार, विकास चौधरी, अमरजीत चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है