Samastipur News:पानी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने किया एनएच 322 जाम

प्रखंड के भगवतपुर पंचायत के वार्ड 12 के लोगों ने बुधवार को पानी नहीं मिलने से नाराज होकर भगवतपुर चौक पर एनएच 322 को जाम कर दिया.

By Ankur kumar | June 25, 2025 6:56 PM

Samastipur News: सरायरंजन : प्रखंड के भगवतपुर पंचायत के वार्ड 12 के लोगों ने बुधवार को पानी नहीं मिलने से नाराज होकर भगवतपुर चौक पर एनएच 322 को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि लगभग 15 दिनों से बिल्कुल हीं पानी नहीं मिल रहा है. पानी के लिए कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड अधिकारी को भी कहा गया. लेकिन किसी ने नहीं सुनी. लोगों ने यह भी बताया कि पीने का पानी के लिए तरस रहे हैं. थक-हार कर सड़क जाम करना पड़ रहा है. जाम की सूचना पर पहुंचे उप प्रमुख संजीव ठाकुर ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर कर शांत किया. पानी मिलने का आश्वासन दिया. तब जाकर एक घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि समरसेबल का बोरिंग हो चुका है. जल्द ही लोगों को पीने का पानी मिलना शुरू हो जायेगा. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सड़क जाम समाप्त के बाद सड़क पर यातायात बहाल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है