Samastipur News:दलसिंहसराय में धूमधाम से की गयी अनंत चतुर्दशी पूजा
प्रखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी मनाया गया.
Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी मनाया गया. शहर के खुट्टी गोदाम स्थित शिव मंदिर, गोला घाट स्थित देवेश्वर नाथ मंदिर, मंसूरचक रोड स्थित शिव व हनुमान मंदिर, गंज रोड स्थित शिव मंदिर, भगवान चकशेखू वार्ड 6 स्थित बाबा पुलेश्वर नाथ मंदिर सहित रामपुर जलालपुर, केवटा, पांड, अजनौल, बसढिया, नगरगामा, मालपुर समेत अन्य पंचायतों में अनंत चतुर्दशी का व्रत श्रद्धालुओं ने रखा. इस दौरान महिलाओं व बुजुर्गों संग बच्चों ने भी व्रत रखा. भगवान अनंत की कथा सुनी. कच्चे सूत से बने 14 गांठ वाले अनंत की पूजा करा कर लोगों ने अपनी आस्था जतायी. कथा श्रवण कर घर में सुख, शांति, वैभव और यश की कामना की. कथा के बाद पुरुषों ने दाहिने व महिलाओं ने बायीं भुजा पर पीले रंग के अनंत का धागा बांध मिष्ठान व पकवान खाये. वहीं कथा वाचक हसीनचक निवासी शक्ति भूषण पाठक ने बताया कि यदि व्रत को कोई व्यक्ति लगातार 14 वर्षों तक नियम से करे तो उसे विष्णु लोक की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
