Samastipur News:भैंस को चारा खिलाने निकले बुजुर्ग की पोखर में डूबकर हुई मौत
मुफस्सिल थना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली मोहल्ला के वार्ड 42 निवासी 65 वर्षीय राजेन्द्र राय की पाखरे में डूबकर मौत हो गयी.
Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली मोहल्ला के वार्ड 42 निवासी 65 वर्षीय राजेन्द्र राय की पाखरे में डूबकर मौत हो गयी. रविवार सुबह रहमीपुर रुदौली मोहल्ला में खरही पोखर में पानी में उपलता शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों के मदद से शव को बाहर निकाला गया. मृतक के पुत्र अरुण राय ने बताया कि उनके पिता राजेन्द्र राय खेती किसानी और पशुपालन करते थे. शनिवार दोपहर 2 बजे भैंस को चारा खिलाने घर से निकले. इसके बाद वह देर शाम तक घर वापस नहीं आए. जबकि, भैंस घर आ गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आसपास काफी खोज किया. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला. रविवार सुबह आसपास के लोगाें से घटना की जानकारी मिली. घटनास्थल पर जाकर देखा तो खरही पोखर में पानी में उपलता उनके पिता का शव था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
