Amrit Bharat train: सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस चलेगी दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे झंडी

Amrit Bharat train खगड़िया-समस्तीपुर के रास्ते नये अमृत भारत ट्रेन से इस रूट में यात्रियों का लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाना आसान हो सकेगा.

By RajeshKumar Ojha | April 19, 2025 7:49 PM

Amrit Bharat train समस्तीपुर होते हुए नयी अमृत भारत ट्रेन चलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है. सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच नयी अमृत भारत ट्रेन चलेगी. इसका रूट निर्धारण खगड़िया-समस्तीपुर-पाटलिपुत्र होते हुए किये जाने का लगभग निर्णय है. इसके अलावा समस्तीपुर होते हुए जयनगर या मधुबनी से समस्तीपुर के रास्ते मोकामा पटना के बीच पहली नमो भारत रैपिड रेल भी रेलवे देने जा रही है.

इसके अलाव समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी अलौली के रास्ते भी दी जा सकेगी. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने सहरसा के दौरे के क्रम में इन दोनों ट्रेनों को चलाने की संभावना जतायी है. उम्मीद है कि आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन कर सकते हैं. विधिवत घोषणा होने के बाद लगभग ट्रेन चालने का रास्ता साफ हो जायेगा.

इसके अलावा सहरसा-पिपरा रेलखंड में भी नई सवारी ट्रेन दी जायेगी. बताते चलें कि खगड़िया-समस्तीपुर के रास्ते नये अमृत भारत ट्रेन से इस रूट में यात्रियों का लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाना आसान हो सकेगा. समस्तीपुर-मोकामा के रास्ते कमला-गंगा सवारी गाड़ी ही चलती थी. सप्ताह में एक दिन बागमती चलती थी. वह भी साप्ताहिक होने के कारण यात्रियों को बहुत ज्यादा मदद नहीं पहुंच पाती थी. खासकर लोकल यात्रियों के लिए बरौनी- मोकामा होते हुए नई ट्रेन काफी मददगार होगी.

बिथान को मिल जाएगी ट्रेन

समस्तीपुर सहरसा सवारी गाड़ी बिथान अलोली के रास्ते चलने के बाद बिथान को 2 साल बाद नई ट्रेन सेवा मिल जाएगी. ऐसे में यात्री भी इन ट्रेनों की विधिवत घोषणा होने का इंतजार रेलवे की ओर से यात्री कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें… Amrit Bharat Express Train: पटना से दिल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, इतने घंटे में पूरी होगी सफर