Samastipur News:मगरदही घाट पर एके ट्रेवल्स एजेंसी का शुभारंभ

शहर के मगरदही घाट लक्ष्मी टॉकीज के सामने कुणाल और एके ट्रेवल्स एजेंसी का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेतना झांब ने फीता काटकर किया.

By Ankur kumar | December 5, 2025 5:55 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के मगरदही घाट लक्ष्मी टॉकीज के सामने कुणाल और एके ट्रेवल्स एजेंसी का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेतना झांब ने फीता काटकर किया. एजेंसी संचालक कुणाल कुमार ने बताया कि हमारी एजेंसी कई वर्षों से शहर एवं आसपास के लोगों को पूरी सुरक्षा के साथ तीर्थ यात्रा एवं अन्य पर्यटक स्थलों को घुमाने का सेवा देती आ रही है. अब शहर में इस स्थल पर ट्रेवल एजेंसी खुलने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि हमारी एजेंसी पर्यटक बस के अलावा लोगों को रहने, खाने एवं घुमाने का काम करती है. इस मौके पर रोहित कुमार उर्फ अंटू ईश्वर, सुशील साह, पूर्व प्रमुख स्मिता शर्मा, बबीता कुमारी, अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है