मारपीट के बाद उग्र भीड़ ने किया पुलिस पर हमला, पुलिस ने भांजी लाठियां

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया

By Radheshyam Kushwaha | March 7, 2020 1:48 PM

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुघपुरा के बलभद्रपुर में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट हो गयी. घटना के बाद उग्र भीड़ ने शनिवार की सुबह जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर ताजपुर मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की, इसके बाद भगदड़ मच गयी. सूचना मिलने पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की गयी. बताया जाता है कि इस बीच किसी ने फायरिंग कर दी.

मामला बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया, इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. लोग जलती हुई टायर को पुलिस पर फेंक रहे थे. इससे कई पुलिस कर्मियों का आंशिक रूप से हाथ भी झुलस गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसमे कई महिलाएं गभीर रूप से जख्मी हो गयी थीं. इससे एक पक्ष के लोग नाराज थे.

Next Article

Exit mobile version