भाग कर रचाई शादी, घरवालों ने रखने से किया इनकार, निगला जहर

हलई थाना क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत के पंचभिंडा गांव में प्रेमीयुगल ने भाग कर शादी रचा ली.

By DIGVIJAY SINGH | June 11, 2025 5:58 PM

मोरवा. हलई थाना क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत के पंचभिंडा गांव में प्रेमीयुगल ने भाग कर शादी रचा ली. मामला सामने आया तो परिवार में भूचाल आ गया. दोनों पक्ष के लोगों ने अपने-अपने बच्चों को साथ रखने से इनकार कर दिया. इस पर युवती ने जहर खा लिया. उसकी हालत गंभीर हुई तो एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया. पंचायत हुई. इसमें फिर दोनों को रखने से परिजनों ने इनकार किया तो प्रेमीयुगल खुदकुशी करने जा रहे थे. इसी क्रम में डायल 112 को जानकारी मिली. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने दोनों को कब्जे में लेते हुए थाने लाकर मामले की पड़ताल शुरू की. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि युवती की मां के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि गुलशन और रितु एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो चार जून की रात को भाग कर दोनों ने पटोरी की एक मंदिर में शादी रचा ली. इधर, खोजबीन शुरू हुई तो दोनों का कोई पता नहीं चला. पुलिस को सूचना दी गई. बताया जाता है कि इसी क्रम में युवक युवती को लेकर अपने घर पहुंचा, तो घर वालों ने उसे रखने से इनकार कर दिया. इससे आहत होकर युवती ने जहर खा लिया. मंगलवार को फिर इसको लेकर पंचायत हुई. इसमें लोगों ने जो निर्णय दिया, उसे दोनों पक्ष के लोगों ने मानने से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि बुधवार को दोनों प्रेमी युगल वरुणा पुल के समीप खुदकुशी करने जा रहे थे. इसी क्रम में पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेते हुए न्यायालय में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है