Samastipur News:चर्चा के बाद 31 सदस्यीय अंचल परिषद गठित
अंचल का 27 वां सम्मेलन का उद्घाटन सोमवार को रामपुर जलालपुर में किया गया. अध्यक्षता पवन कुमार आजाद, शम्भू कुमार चौधरी व विमला देवी की अध्यक्ष मंडली ने की.
Samastipur News:दलसिंहसराय : अंचल का 27 वां सम्मेलन का उद्घाटन सोमवार को रामपुर जलालपुर में किया गया. अध्यक्षता पवन कुमार आजाद, शम्भू कुमार चौधरी व विमला देवी की अध्यक्ष मंडली ने की. शोक प्रस्ताव विनोद कुमार समीर ने पेश किया. स्वागत पवन कुमार आजाद ने किया. राज्य परिषद सदस्य गजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि पूंजीवाद सुरसा की तरह मुंह फैलाकर देश ही नहीं दुनिया को निगलना चाहती है. इससे बचने का एक ही रास्ता है कि देश दुनिया में कम्युनिस्ट शासन हो. जिससे समतामूलक समाज का निर्माण हो. राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन रामबिलास शर्मा ने पेश किया. 25 सदस्यों ने बहस में हिस्सा लिया. अगले सत्र के लिए 31 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया. इसमें विनोद कुमार समीर, शंकर राम, शम्भू कुमार चौधरी, रामबिलास शर्मा को चुना गया. जिला सम्मेलन के लिए सर्वसम्मति से 20 प्रतिनिधि का चुनाव किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
