Samastipur News:विस चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

By Ankur kumar | October 13, 2025 6:47 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पहले चरण में आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनाव निर्धारित होते ही तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है. शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर पासवान चौक एवं महमद्दीपुर पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की गई. इस दौरान संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने बताया कि राजनीतिक दलों के सभा के लिए प्रखंड क्षेत्र के राम बहादुर सिंह कॉलेज अंदौर, प्लस टू हाई स्कूल अंदौर, प्लस टू हाई स्कूल मनियर एवं प्लस टू हाई स्कूल मोहिउद्दीननगर के परिसर को सभा स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है. इसके साथ-साथ अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों के लिए अपग्रेड हाई स्कूल रमैया भदैया, प्लस टू हाई स्कूल कल्याणपुर बस्ती पूरब, मोहिउद्दीननगर हाई स्कूल, अंदौर कॉलेज, अंदौर हाई स्कूल एवं मनियर हाई स्कूल में आवासन की व्यवस्था की गई है. इसके साथ प्रखंड के सभी बूथों पर मतदाताओं व मतदान अधिकारियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को तेजी से बहाल किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है