Samastipur News:मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार

अंगारघाट थाने की पुलिस ने एक घर बनाने में मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By ABHAY KUMAR | August 30, 2025 7:07 PM

Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाने की पुलिस ने एक घर बनाने में मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली निवासी बिरजू पासवान के पुत्र सुनील पासवान बताया गया है. मामले में थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर गांव के सरकारी पर्चाधारी परिवार को उसके घर बनाने में बाधा पहुंचाने के दौरान मारपीट करने का आरोप में केस दर्ज है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है