Samastipur News:किसानों को सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं की मिली जानकारी

प्रखंड क्षेत्र के बोचहा में बुधवार को आत्मा के सौजन्य से वासंतिक रबी कृषि जनकल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Ankur kumar | December 10, 2025 6:45 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र के बोचहा में बुधवार को आत्मा के सौजन्य से वासंतिक रबी कृषि जनकल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता किसान देवी लाल राय ने की. संचालन किसान सलाहकार रामनरेश राय ने किया. इस अवसर पर बीटीएम रवि कुमार मल्लिक ने कहा कि सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए कृतसंकल्पित है. किसानों की आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता के लिए सरकार की ओर कई लाभाकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं से किसानों को आच्छादित करने के लिए विभागीय स्तर से हर संभव कोशिश की जा रही है. किसानों को भी अपेक्षित सहयोग करने की आवश्यकता है. इस दौरान एटीएम सुधीर कुमार व लेखापाल चंदन कुमार ने किसानों की समस्याएं सुनी. वहीं इन समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया. इसके साथ बीते एक पखवाड़ा से प्रखंड क्षेत्र में संचालित चौपाल कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ. इस मौके पर रामचंद्र साह, पुनीत पटेल, उमेश साह, रघुनाथ राय, रामप्रवेश पासवान, दामोदर चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है