Samastipur News:मुसरीघरारी के चकहबीब में गोलीबारी युवक जख्मी

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 7, 2025 6:50 PM

Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे युवक जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग एवं परिजनों ने जख्मी युवक को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है. जख्मी युवक की पहचान गांव के ही शिवजी पासवान के 28 वर्षीय पुत्र महेंद्र पासवान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर संध्या युवक घर के पास फोन से बात कर रहा था. इसी दौरान लगभग 6 की संख्या में आये अज्ञात अपराधी अंधाधुंध गोली चलाने लगे. इस दौरान युवक को पैर में दो गोली लग गई. मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीकांड की घटना हुई है. इसमें एक युवक जख्मी हो गया है. जिसका इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त के लिए कार्रवाई की जा रही है. आगे उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दी गई है. आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है