Samastipur : नया टोला में करंट लगने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के शिउरा पंचायत स्थित नया टोला वार्ड 12 निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र विजय कुमार सिंह (40) की मौत करंट लगने से हो गई.

By ABHAY KUMAR | August 28, 2025 7:06 PM

शाहपुर पटोरी . थाना क्षेत्र के शिउरा पंचायत स्थित नया टोला वार्ड 12 निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र विजय कुमार सिंह (40) की मौत करंट लगने से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार विजय एक आरा मिल में काम करता था. गुरुवार की दोपहर उसे करंट लग गया. स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे रेफर कर दिया. इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है