Samastipur News:सरायरंजन के खालिसपुर में करंट लगने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के किशनपुर यूसुफ पंचायत के वार्ड पांच में शनिवार की रात करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 7, 2025 6:47 PM

Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के किशनपुर यूसुफ पंचायत के वार्ड पांच में शनिवार की रात करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान खालिसपुर गांव निवासी शिवम् कुमार सिंह (23) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि युवक अपनी मां को लेकर निकला था. इसी दौरान गांव में एक बिजली का ट्रांसफार्मर के निकट नंगा तार से सट गया. जिससे युवक की मौत हो गई. युवक के देर शाम नहीं आने पर मोबाइल से संपर्क किया गया तो फोन से बातचीत नहीं हो रही थी. जिसके बाद खोजबीन की गई तो युवक ट्रांसफार्मर के निकट अचेता अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया. जब युवक का शरीर छूकर देखा गया तो पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है. युवक की मौत होने की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. युवक की मौत से परिजनों एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों ने यह भी बताया कि मृत युवक के पिता फिलहाल जेल में हैं. माता नीलम देवी का रो-रोकर बुरा हाल देखा जा रहा है. मृतक युवक के घर पर पहुंचकर लोग संवेदना जता रहे हैं. संवेदना जताने वालों में शिव कुमार सिंह, मंतोष कुमार सिंह, मिलन सिंह, शंभू सिंह, बमभोला सिंह, सुधीर सिंह, मो. खुर्शीद, संजीव कुमार शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, संतोष कुमार राय, पंकज सिंह, राजीव सिंह, अरुण सिंह, शंकर कुमार सिंह, रामनारायण सिंह आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है