Samastipur News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की हुई मौत

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा में बूढी गंडक नदी में डूब कर एक युवक की मौत हो गई. रविवार सुबह पानी में उपलता शव बरामद हुआ.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 7, 2025 6:29 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा में बूढी गंडक नदी में डूब कर एक युवक की मौत हो गई. रविवार सुबह पानी में उपलता शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान मोरदीवा गांव के ही वार्ड 1 निवासी अगलू सहनी के 30 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार उर्फ मंजय सहनी के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. परिजनों ने बताया कि मृतक मंजय कुमार नदी में मछली पकड़ कर बाजार में बेचता था. हर दिन के तरह शनिवार रात बालू घाट पर मछली पकड़ने के लिए नदी में गया था. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है