Samastipur News: निर्माणाधीन मकान में काम रहे मजदूर की छत से गिरकर हुई मौत

समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड 04 में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान में कंस्ट्रक्शन का काम रहे एक मजदूर छत से गिरकर जख्मी हो गया.

By PREM KUMAR | March 22, 2025 11:16 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड 04 में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान में कंस्ट्रक्शन का काम रहे एक मजदूर छत से गिरकर जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में जख्मी को सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे गांव के वार्ड 5 निवासी रामस्वरुप सिंह के पुत्र 50 वर्षीय चंदेश्वर सिंह के रुप में बताई गई है. मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि विक्रमपुर बांदे गांव के वार्ड 5 निवासी रामस्वरुप सिंह के पुत्र 50 वर्षीय चंदेश्वर सिंह राजमिस्त्री का काम करते थे. हर दिन तरह शनिवार को भी मजदूरी के लिए निकले. दुधुपरा स्थित एक मकान में काम करते वक्त भाड़े के जुगाड. से जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है