Samastipur News:पूसा में गोली चलने से एक महिला व दो अधेड़ जख्मी

थाना क्षेत्र के बिशनपुर बथुआ में गोली चलने से एक महिला सहित दो पुरुष घायल हो गया. जिसमें मुख्यरूप से स्व राम लखन सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह को आपसी रंजिश में गोली मारकर घायल कर दिया.

By PREM KUMAR | March 17, 2025 10:59 PM

पूसा. थाना क्षेत्र के बिशनपुर बथुआ में गोली चलने से एक महिला सहित दो पुरुष घायल हो गया. जिसमें मुख्यरूप से स्व राम लखन सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह को आपसी रंजिश में गोली मारकर घायल कर दिया. मनोज को बायां पैर में गोली लगी है. इसी घटना में एक अन्य पुरुष और महिला के हाथ में दो गोली लगने की सूचना मिल रही है. जिसे स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. घायल अधेड़ को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में इलाज के भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली चलाने वाले व्यक्ति के साथ घायल अधेड़ का दिन में विवाद हुआ था. पुनः शाम को मनोज किसी अन्य व्यक्ति का गाय के दूध निकालने के लिए जा रहा था. ठीक उसी समय बुलेट सवार बदमाश ने पिस्टल निकाल अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. इसी में एक महिला सहित दो पुरुष को गोली लगी. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने सदल बल घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है