Samastipur : सरायरंजन बाजार में करीब 21 सौ मीटर में होगा नाला का निर्माण

सरायरंजन बाजार की पानी की निकासी एवं जलजमाव से निजात के लिए नाला निर्माण कराया जायेगा.

By Ankur kumar | December 11, 2025 5:58 PM

सरायरंजन . बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सरायरंजन बाजार में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सरायरंजन बाजार की पानी की निकासी एवं जलजमाव से निजात के लिए नाला निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सरायरंजन बाजार क्षेत्र में भौतिक निरीक्षण किया गया. भौतिक निरीक्षण के बाद सम्भवतः यह नाला कंकालीपुर चुरा मिल से होकर सरायरंजन गंज बाजार होते हुए सरैया जमुआरी नदी में मिलाया जायेगा. गंज बाजार से भगवतपुर जाने वाली सड़क (कल्याणपुर) की तरफ से आने वाले नाला को भी इससे जोड़ा जायेगा. यह नाला निर्माण लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से करवाया जायेगा. नाले की लंबाई लगभग 21 सौ मीटर, चौड़ाई लगभग 6 फुट और गहराई लगभग 4 फुट निर्धारित की गई है. स्थानीय बाजारवासियों का कहना है कि इस प्रस्तावित नाला के बनने से समस्त सरायरंजन बाजार की जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी. नाला निर्माण होने से स्थानीय लोगों में हर्ष देखी जा रही है. नाला निर्माण को लेकर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है