Samastipur : मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार

चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में अपराध की योजना बनाने की खबर पर बुधवार की देर शाम डीआइओ की टीम मौके पर पहुंच गयी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 21, 2025 6:55 PM

कल्याणपुर . चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में अपराध की योजना बनाने की खबर पर बुधवार की देर शाम डीआइओ की टीम मौके पर पहुंच गयी. टीम ने कॉर्डिनेशन करते हुए चकमेहसी थाना को सोमनाहा गांव की ओर से घेरने का निर्देश दिया. टीम के सदस्य बिरौली घाट-सोमनाहा पुल की ओर से पहुंचे. चकमेहसी थाना की गाड़ी को देख कर अपराधियों ने भागने का प्रयास किया. दूसरी ओर से पुलिस को देख कर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलायी. मौके पर खुद को घिरता हुआ देख कर दोनों अपराधी बाइक छोड़ कर पैदल ही अंधेरे में भागने लगे. इसके बाद एक अपराधी को पुलिस टीम ने धर दबोचा. उसके पास से एक पिस्टल, सात गोली, दो मैगजीन के साथ मौके से एक बाइक व तीन खोखा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के सरैया गांव निवासी स्व. रवींद्र राम के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. सूत्रों की मानें तो सीएसपी लूट व कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की बात बताई जा रही है. वैसे मामले में चकमेहसी पुलिस कुछ भी बताने से गुरेज कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है