सकरी से हरपुर तक ट्रेनों का परिचालन जल्द

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायेन देर शाम पहुंचे समस्तीपुर, कई घोषणाएं की समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायेन ने कहा है कि सकरी से हरपुर तक ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. हसनपुर सकरी रेलखंड के लिए केंद्र सरकार द्वारा 50 करोड़ की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 6:10 AM

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायेन देर शाम पहुंचे समस्तीपुर, कई घोषणाएं की

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायेन ने कहा है कि सकरी से हरपुर तक ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. हसनपुर सकरी रेलखंड के लिए केंद्र सरकार द्वारा 50 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि इस रेलखंड पर कुशेश्वरस्थान में पछी विहार को लेकर वन विभाग का क्लीयरेंस नहीं मिल सका है. इसके कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
इसी को देखते हुए फिलहाल हरपुर तक ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण का काम भी शुरू हो गया है. आनेवाले दिनों में समस्तीपुर से जयनगर व समस्तीपुर से खगड़िया रेलखंड का विद्युतीकरण किया जायेगा. इसके लिए करीब 300 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया है. एक प्रश्न के जवाब में श्री गायेन ने बताया कि सीवान जेल में बंद मो शहाबुद्दीन को दिल्ली भेजने के लिए पुलिस विभाग की ओर से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में 25 सीट मांगे गये थे, लेकिन सीटों के आवंटन में परेशानी आयी है. इसकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वार्षिक निरीक्षण के सवाल पर उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद दो दिनों के अंदर सभी विभागों के वरीय अधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे उसके आधार कार्रवाई की जायेगी. रेलवे क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि राज्य सरकार से बात कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. ताकि यात्री भयमुक्त होकर यात्रा कर सकें. पिछले दिनों टुनटुनिया ओवरब्रीज के समीप अपराधियों की गोली का शिकार हुए अधिवक्ता विजय पोद्दार के परिजन भी समस्तीपुर स्टेशन पर महाप्रबंधक से मिले व घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर डीआरएम सुधांशु शर्मा के अलावा सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे. इसके बाद जीएम रेलवे अस्पताल में आइसीयू भवन व ट्रांजिट भवन का उद्घाटन करेंगे.
मो शहाबुद्दीन के मामले में सीट आवंटन में हुई गड़बड़ी की होगी जांच
देर रात किया आइसीयू भवन का उद्घाटन
महाप्रबंधक से मिले मृत अधिवक्ता के परिजन

Next Article

Exit mobile version