Samastipur News:बीपीएससी की पीटी परीक्षा में 9127 अभ्यर्थी हुए शामिल, 4109 रहे अनुपस्थित

बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर शान्तिपूर्ण व कदाचारमुक्त आयोजित की गई.

By Ankur kumar | September 13, 2025 6:53 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर शान्तिपूर्ण व कदाचारमुक्त आयोजित की गई. डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 13236 आवंटित अभ्यर्थियों की जगह 9127 ही परीक्षा में सम्मिलित हुए. जबकि 4109 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सेवन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी और सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहे. इसके साथ ही, सशस्त्र और महिला पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले अपने निर्धारित स्थान पर मौजूद थे. परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की पूरी तरह से शारीरिक जांच की गई. इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे और मोबाइल जैमर भी लगाये जाने का निर्देश दिया गया था. हर बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी के बैठने और उनके बीच कम से कम तीन फुट की दूरी थी. सीट प्लान की एक प्रति मुख्य द्वार पर भी प्रदर्शित की गई थी. अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र मानक के अनुरूप था. परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने वाले कुछ परीक्षार्थी उत्साहित थे तो कुछ परीक्षार्थियों में थोड़ी मायूसी थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए परीक्षार्थी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में पहुंचने लगे थे. दोपहर दो बजे के बाद बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी और आवागमन का साधन खोजने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है