Samastipur News:अकारण जंजीर खींचने वालों से वसूला गया 9.38 लाख जुर्माना
अप्रैल 2024 से मार्च 2025 की अवधि के दौरान ट्रेनों में अनावश्यक जंजीर खींचने, वैक्यूम काटने की घटनाओं में रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है.
Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल ने अप्रैल 2024 से मार्च 2025 की अवधि के दौरान ट्रेनों में अनावश्यक जंजीर खींचने, वैक्यूम काटने की घटनाओं में रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. इस दौरान 2263 अभियुक्त पकड़े गये. जिनसे रेलवे को 9,38,700 का जुर्माना मिला. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने प्लेटफॉर्म, ट्रेनों तथा संवेदनशील रूटों पर लगातार गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है. कैमरा निगरानी, प्रशिक्षित टीमों की तैनाती और सतर्कता अभियानों के जरिए ऐसे मामलों की रोकथाम की गई. पकड़े गये व्यक्तियों पर रेलवे अधिनियम की धारा 141 के अंतर्गत जुर्माना एवं दंडात्मक कार्रवाई की गई. यात्रियों को जागरूक करने के लिए नियमित घोषणाएं, पोस्टर, वीडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनात्मक अभियान भी चलाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
